Breaking News

लालकुआं: पंचायत चुनाव में फर्जी मतदान पर बवाल, 150 से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मोटाहल्दू के जयपुर खीमा पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान को लेकर हुआ बवाल अब कानूनी कार्रवाई में बदल गया है। पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मतदान के दिन हुआ था हंगामा

गत 28 जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान जयपुर खीमा बूथ पर कई लोग जब मतदान करने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके वोट पहले ही डाले जा चुके हैं। इस पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

21 अगस्त को पीठासीन अधिकारी दिनेश प्रसाद ने पुलिस को तहरीर सौंपी, जिसके आधार पर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने, मतदान दल के साथ मारपीट करने, धमकी देने और मतपेटियां छीनने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज शंकर नयाल को सौंपी गई है।

पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द होंगी गिरफ्तारियां

लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी वीडियो फुटेज की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!