Breaking News

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. हेमलता मिश्रा का किया भव्य स्वागत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ऋषिकेश पीजी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नव नियुक्त छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. हेमलता मिश्रा का पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया और उनके सफल कार्यकाल की मंगलकामना व्यक्त की।

इस अवसर पर परिषद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन से आग्रह किया कि आगामी छात्रसंघ चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाएँ, ताकि विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हो सके। कार्यकर्ताओं ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव से छात्रहितों की रक्षा होगी तथा कॉलेज का शैक्षिक वातावरण सकारात्मक और गतिशील बनेगा।

प्रो. हेमलता मिश्रा ने परिषद कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि वे सदैव छात्र हितों को प्राथमिकता देंगी और विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगी।

इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के ऋषिकेश जिला सह संयोजक अक्षत बिजलवान, नगर मंत्री ऋषभ चौहान, नगर विद्यार्थी विस्तारक मनु प्रताप सिंह, सक्षम चौहान, परमवीर सिंह गिल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मयंक भट्ट, तान्या पाल, आर्यन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!