Breaking News

रुद्रपुर में आयोजित साइकिल रेस प्रतियोगिता में जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की और अन्य अधिकारियों ने दिखाई सहभागिता….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के अंतर्गत  जिला खेल कार्यालय उधम सिंह नगर के अधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में प्रातः 7:00 से जनपद स्तर ओपन बालक/बालिका साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय  साइकिल रेस प्रतियोगिता का  शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, सहायक अभियंता सिचाई विशाल प्रसाद , डॉ0 तनसीर आलम खान जिला GIS EXPERT  द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

साइकिल रेस प्रतियोगिता बालिका/ बालक वर्ग में कुल 60 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया l जिसमें 6 – 6 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी,सहायक अभियंता द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर IEC गतिविधि के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण , पौधारोपण,Spring and River rejuvenation Authority SARRA  का भी प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग उधम सिंह नगर के समस्त कर्मचारी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित मौजूद रहे ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!