Breaking News

शिक्षा से शिखर तक संस्था के बच्चों को महापौर गाजियाबाद सुनीता दयाल जी द्वारा किया गया अन्नदान, व पठन पाठन सामग्री,वितरण….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

गाजियाबाद – शिक्षा से शिखर तक संस्था द्वारा सेक्टर 4 वसुंधरा में गाजियाबाद की प्रथम नागरिक महापौर सुनीता दयाल जी द्वारा संस्थान के बच्चों को अन्नदान, पठन-पाठन सामग्री के साथ बैग वितरण किए गए इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूनम कौशिक, वार्ड 61 से पार्षद शिल्पा चौधरी,आशीष चौधरी, रोटरी क्लब वैशाली 2025 26 की अध्यक्ष आरती सबरवाल भी उपस्थित रही।

संस्था के अध्यक्ष रजनी ढौंडियाल जोशी ने बताया कि महापौर जी द्वारा सभी बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया गया वहीं संस्था के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। संस्था के लिए बहुत ही गर्व का विषय रहा जहां शहर की महापौर जी ने स्वयं आकर बच्चों को प्रोत्साहित किया अपितु देशभक्ति की अलख जगाने के लिए भी शिक्षा की अनिवार्यता बताया। इस अवसर पर मच संचालन की भूमिका में महानगर4 बीजेपी सोशल मीडिया सदस्य  अनुराग मिश्रा जी द्वारा भी स्वागत सत्कार कार्यक्रम मे अहम भूमिका निभाई गई।

संस्था के लिए आज बहुत गर्व का दिन भी था संस्था के दो बच्चों को जिसमें राज और नंदिनी को दसवीं कक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं और सम्मानित किया गया वहीं संस्था इन होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है और साथ ही सदैव सहयोग के रूप मे प्रोत्साहन देने के लिए अग्रसर है। इस अवसर पर नीतू कुंडलियां, प्रतिमा सक्सेना, सीमा पवार, श्रद्धा तिवारी, हिमांशु गिरी, प्रियंका यादव,सीमा पवार, उषा गुप्ता,सुमित गुप्ता आदि संस्था सदस्य उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!