सतवीर सिंह यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जी के बेटा यश यादव का नूरपुर मोटरसाइकिल से एक शादी में जाते हुए एक्सीडेंट होने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उनका इलाज चांदपुर रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल नूरपुर में उनका इलाज चल रहा है हम ईश्वर से उनको जल्दी स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से कामना करते हैं उनका स्वास्थ्य मालूम करने पहुंचे अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी आंदोलन पार्टी एवं देवेंद्र यादव विधानसभा महासचिव नूरपुर सपा , मास्टर कमल सिंह चौहान वह संभावित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सलीम अहमद नूरपुर ब्लॉक वार्ड नंबर 5 सपा आदि लोग स्वस्थ मालूम करने पहुंचे

Skip to content











