Breaking News

पत्रकारों की एक बैठक में नवीन भट्ट को बनाया गया टनकपुर तहसील इकाई का अध्यक्ष…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर: [चंपावत]- पत्रकार प्रेस परिषद [इंडिया] के कुमायूं मंडल अध्यक्ष अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकारों की एक बैठक में सर्व समिति से नवीन भट्ट को टनकपुर तहसील इकाई  का अध्यक्ष बनाया गया,  उपाध्यक्ष विनोद जोशी, महासचिव सूरी पंत को बनाया गया है| कुमांऊ प्रभारी ने नवनियुक्त अध्यक्ष नवीन भट्ट से एक सप्ताह के भीतर कार्यकारिणी बनाने को कहा है । इस अवसर पर पत्रकार प्रेस परिषद कुमाऊँ मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी ने कहा कि पूरे भारत में एक मात्र ऐसा पत्रकार संगठन है, जो पत्रकारों के हितों एवं उनकी समस्याओं के लिए हमेशा कार्य करता है।

उन्होंने कहा कि चंपावत जनपद मैं अन्य जगह भी शीघ्र इकाई बनाई जाएगी। इसके अलावा परिषद अपने सदस्यों को सवा दो लाख का निशुल्क बीमा अपने सदस्यों को देता है। 28 राज्यों में पत्रकार परिषद सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। 18000 से अधिक विद्वान एवं जाने माने वरिष्ठ पत्रकार इस संगठन से जुड़े हैं। संगठन उत्तराखण्ंड में भी पिछले कई वर्षों से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुमांऊ भर में कई अन्य इकाईयों का भी शीघ्र गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि परिषद पत्रकारों के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। पत्रकार उत्पीड़न किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा।

 

उन्होंने कहा कि चंपावत जिले के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की जायेगी। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष टनकपुर नवीन भट्ट ने  पत्रकारों ने स्वागत करते हुए बधाई दी। बैठक का संचालन पत्रकार प्रेस परिषद कुमाऊं मंडल सह मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने किया। टनकपुर तहसील का नवीन भट्ट को अध्यक्ष बनाए जाने पर वरिष्ठ सहयोगी परमजीत सिंह पम्मी, जगदीश चंद्र ,गुरदिप सिंह अध्यक्ष सितारगंज;  पत्रकार प्रेस परिषद अध्यक्ष उधम सिंह नगर सुरेंद्र तनेजा, नैनीताल जिलाध्यक्ष उर्वा दत्त भट्ट ,खटीमा अध्यक्ष अशोक सरकार,

 

गुड्डू खान दीपक यादव, पत्रकार प्रेस परिषद कुमायूं मंडल मीडिया प्रभारी अतुल अग्रवाल,  कुमाऊं मंडल महासचिव मनोज श्रीवास्तव, मंडल उपाध्यक्ष अजय गुप्ता,   मंडल सचिव भारत Singh chaupal  मंडल महासचिव कैलाश जोशी,रानीखेत अध्यक्ष संदीप पाठक ,काशीपुर अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी,महामंत्री काशीपुर आरिफ खान सहित तमाम पत्रकारों ने बधाई दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!