Breaking News

हल्द्वानी- में नदी-नाले उफान में मूसलाधार बारिश में बहते-बहते बचीं बाइक और कार……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- शनिवार को हुई तेज बारिश से हल्द्वानी में रकसिया नाला, कलसिया नाला और देवखड़ी नाले का जलस्तर बढ़ गया। कई जगह नाले-नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा। नैनीताल जिले में शनिवार को हुई तेज बारिश से हल्द्वानी में रकसिया नाला, कलसिया नाला और देवखड़ी नाले का जलस्तर बढ़ गया। कई जगह नाले-नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा। दमुवाढूंगा शिवपुरी में बरसाती नाले के बहाव में एक व्यक्ति की बाइक बह गई।

स्थानीय लोगों ने बमुश्किल किसी तरह बाइक बाहर निकाला। वहीं एक व्यक्ति का मकान धंस गया जबकि टीपी नगर में एक ट्रैफिक पोल के गिरने से सड़क किनारे खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट शुक्रवार को सही साबित हुआ। शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी जो दोपहर बाद तक लगातार जारी रही।

बारिश की वजह से नैनीताल रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड और रामपुर रोड में कई जगह जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दमुवाढूंगा निवासी अशोक नेगी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे दमुवाढूंगा शिवपुरी में माली का कार्य करने वाला एक युवक अपने साथी के साथ बाइक से बाजार की ओर जा रहा था। रास्ते में बरसाती नाले को पार करते समय उसकी बाइक तेज बहाव में करीब सौ मीटर तक बह गई। बाइक सवार दोनों युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में पानी कम होने पर ग्रामीणों ने बाइक को सुरक्षित निकाला। इधर काॅल टैक्स के निकट नहर कवरिंग रोड में भी बरसाती पानी के सड़क में बहने से कुछ देर तक यातायात बाधित रहा।

इधर वार्ड नंबर 37 दमुवाढूंगा में जगदीश राम का मकान धंस गया और सीवर टैंक क्षतिग्रस्त हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता मन्नू गोस्वामी की सूचना पर विधायक सुमित हृदयेश ने प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर प्रभावित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार सचिन कुमार ने पटवारी मीना कोहली को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन किया।

वार्ड 37 में ही जवाहर ज्योति हल्दीखाल गोधाम के जंगल से आए पानी के कारण जमीन के एक बड़े हिस्से में धंसाव हो गया। हीरानगर क्षेत्र में भी सड़क के धंसने की सूचना है। वहीं रामपुर रोड में टीपी नगर के पास सड़क पर लगाई गई ट्रैफिक लाइट का पोल बाइक पर आ गिरा जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में पुलिस ने किसी तरह पोल को सड़क से हटाया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!