Breaking News

वासुदेव कॉलेज ऑफ़ लॉ लामाचौड़ के चेयरमैन चंद्र शेखर जोशी की आइडी हैक….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। हैकरों ने हल्द्वानी के लामाचौड़ स्थित वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ के चेयरमैन डा. चंद्र शेखर जोशी की जीमेल आईडी हैक कर ली। हैकर उनकी आईडी से मोबाइल नंबर निकालकर उनके परिचितों के व्हाट्सऐप नंबर पर चेटिंग करते हुए पैसों की मांग कर रहे हैं।

हैकर द्वारा एक अन्य नंबर से व्हाट्सऐप बनाकर और डा. चंद्र शेखर की फोटो लगाकर उनके परिचितों को मैसेज किए जा रहे हैं।

 

डा. जोशी ने बताया कि उनकी आइडी को हैक किया गया है, किसी  के पास नए नबर से कोई मैसेज आए तो कोई भी व्यक्ति उक्त नंबर पर बताए गए कोड पर कोई पैसा न डालें।

Leave a Comment

और पढ़ें