Breaking News

गढ़वाल से अनिल बलूनी की जीत पक्की, मोदी जी बनेंगे पीएम_ प्रकोर्ण नेगी…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी प्रत्याशी घोषित होने के बाद लगातार अपनी सभी विधानसभाओं में प्रचार की गतिविधि तेजी से कर रही हैl आज अपनी विधानसभा लैंसडाउन के नैनीडांडा मंडल में शक्ति केन्द्र और बूथ पर जाकर बहनों को लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी जी पक्ष में मतदान की अपील करते हुए उन्हें मोदी जी के  योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी  दी l जिलाधक्ष ने कहा सभी मातृशक्ति बहनों ने आज तक मेहनत से काम किया है और चुनाव तक उन्हें दुगुनी रफ्तार से कार्य करना होगा l

 

विकास पुरुष अनिल बलूनी जी लोकप्रिय नेता हैं वे सांसद बनने पर गढ़वाल का विकास करेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है l प्रकीर्ण नेगी ने कहा जिला कोटद्वार से मातृशक्ति का वोट प्रतिशत भी अधिक रहेगा और मतदान भी भाजपा के पक्ष ज्यादा रहेगा , जिस कारण लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी जी मातृशक्ति के वोट के कारण काफी अंतर से विजय होंगे l

और पढ़ें

error: Content is protected !!