Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

उत्तराखंड के शिक्षक राष्ट्रीय स्तर की techers conference में हुए सम्मिलित…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

टिहरी- स्कूल एकेडमी केरला द्वारा कोट्टयम (केरला) में राष्ट्रीय शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। सर्वप्रथम स्वस्तिवाचन की मधुर ध्वनि के साथ ही विधायक श्री चांडी उमेन एवं आयोजक श्री-मोइद्दीन शाह एवम् संचालक  सहनाज शाह(स्कूल एकेडमी ऑफ केरला) स्कूल पत्रम, एवम् जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुवेश सुधाकरन द्वारा दीपक प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 

समारोह के तहत समस्त भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों में शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को एकेडमी द्वारा स्थानीय विधायक के सहयोग से प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए।कार्यक्रम में टीम उत्तराखंड से चयनित श्रीमती-नंदी बहुगुणा सरोज बाला सेमवाल,सन्तोष व्यास,विशम्बरी भट्ट,तेजोमही बधानी,राजीव थपलियाल,कमलेश बलूनी,सन्तोष बलूनी,विनोद रावत,सरिता मेंदोला, रवेन्द्र कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मानित किए गए।

 

साथ ही संस्कारशाला की सचिव श्रीमती शकुन्तला व्यास को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार के समारोहों के बाद हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। पुरूस्कार एवं वितरण के आयोजक माल ऑफ जुई ने बताया कि शिक्षक ने हमेशा दिया ही है। वह राष्ट्र का सबसे सम्मानित व्यक्तित्व होता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!