ज़रा हटके टिहरी

हर्षोल्लास से मनाया गया लोक संस्कृति दिवस…..

ख़बर शेयर करें -

टिहरी- राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंस्यारौं नरेन्द्रनगर में, गढ़वाली प्रार्थना सभा के साथ की गई शुरुआत। तत्पश्चात पूरे दिन गढ़वाली भाषा में बातचीत व कार्यक्रम किये गये। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अभिभावकों ने भी स्थानीय भाषा में अपने विचार बच्चों से साक्षा किया। सभी बच्चों संग अभिभावकों ने अपने स्थानीय भोजन- मंडवे की रोटी,चटनी,

 

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

पिडालू की सब्जी,कापली,फांडा,झंगोरे की खीर,आलू का झोल,छोला रोटी,अरसे और रोट के साथ आनन्द से मनाया। अध्यक्ष श्रीमती संतोषी देवी ने कहा कि अपनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु हमें ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चाहिए और अपनी संस्कृति को बचाने हेतु सभी को एकजुट होकर प्रयास करने चाहिए। प्रधानाध्यापिका सरोज बाला सेमवाल ने बच्चों को स्थानीय भोजन की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी दी।

Leave a Reply