Breaking News

रावत सरकार के सौ दिन पूरे होंने पर आप ने काला दिवश मनाया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

गोपेश्वर (चमोली)।जितेन्द्र कठैत उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्रित्व काल के सौ दिन पूरा होने पर आम आदमी पार्टी ने काला दिवस मनाते हुए इन सौ दिनों में तीरथ सिंह रावत पर हर स्तर पर असफल होना बताया।आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर हाथों में स्लोगन लिखे काले झंडों के साथ काला दिवस मनाया गया। इस मौके पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने कहा कि प्रदेश में तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में बनी सरकार के सौ दिन पूरे हो गये है। इन सौ दिनोें में सरकार पूरी तरह से असफल हुई है। उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी, कोरोना संक्रमण से बचाव, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दो पर यह सरकार नाकामयाब रही है। अब जब चुनाव नजदीक आने है तो सरकार विभागों में पदों की भर्तीयाँ निकाल रही है। जबकि यही भर्ती प्रक्रिया यदि पहले शुरू हो जाती तो आज तक उत्तराखण्ड के युवाओं को रोजगार मिल जाता और उनके परिवार की आर्थिकी में सुधार हो जाता लेकिन सरकार की मंशा रोजगार देना है ही नही बल्कि युवाओं को रोजगार के नाम पर झुनझुना थमाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि चुनाव प्रचार के दौरान अपनी उपलब्धि का बखान किया जा सके। उन्होंने कहा कि मंहगाई अपनी चरम पर है, कोरोना काल में हर वस्तुओं को उंचे दामों पर बेचा गया । कानून व्यवस्था का आलम यह है कि जो पुलिस कर्मी ईमानदारी से नौकरी कर रहे है उन्हें नौकरी करने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार से जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ गया है। और इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर संगठन मंत्री कुलदीप सिंह नेगी, पूर्व विधान सभा प्रभारी अनूप रावत, मीडिया प्रभारी अनुराग पोखरियाल, दीपक कुमार, सूरज, ममता कपरूवाण, ममता गौड़ आदि मौजूद थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!