Breaking News

अगले वर्ष भी भव्य तरीके से बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आयोजन किया जाएगाः डॉ0 धन सिंह रावत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी गढ़वाल- उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री मा0 डॉ0 धन सिंह रावत ने श्रीनगर स्थित आवास विकास मैदान में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2023 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष भी भव्य तरीके से मेले का आयोजन किया जाएगा। मा0 मंत्री ने मेले के समापन अवसर पर दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन बेहद ही खास रहा है।

 

कहा कि अगले वर्ष भी ओर बेहतर गतिविधियां शामिल करते हुए मेले को एक नया स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम श्रीनगर, मेला समिति सहित अन्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। कहा कि मेले के सफल आयोजन को लेकर विभागों का विशेष सहयोग रहा है। साथ ही उन्होंने बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर पहली बार राफ्टिंग का आयोजन भी किया गया है।

 

कहा कि निरंतर राफ्टिंग होने से स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी। मेले के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा, थानाध्यक्ष श्रीनगर विनोद गुसांई सहित अतर सिंह असवाल, जितेंद्र सिंह व अन्य अतिथि व आम जनमानस उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!