उत्तराखण्ड ज़रा हटके

शहीद – ए- आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती अहमद बाग सहारनपुर में मनाई गई बड़े ही धूमधाम से……

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर- आदित्य नंदकिशोर फिल्म प्रोडक्शन एवं आदित्य नंदकिशोर फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ समाज सेवी ड़ॉ. रेनूशरण के नेतृत्व में  स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी एवं शहीद – ए- आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती कोर्ट रोड सेल टैक्स ऑफिस के सामने अहमद बाग सहारनपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी को माल्याअर्पण करते हुए नंदकिशोर प्रोपराइटर ने कहा कि 116 वी जयंती पर हम सब लोग संकल्प ले की भगत सिंह जी के उच्च आदर्शो को बनाए रखेंगे इनके बलिदान को बुलाया नहीं जा सकता हमें हमेशा याद रखना चाहिए

 

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

इसी के साथ-साथ स्वर की कोकिला लता मंगेशकर जी जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि का पहला गाना मराठी फिल्म किती हसाल (कितना हसोगे)1942 में गया था लता जी को सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म महल से मिला था उनका गाना गया| आएगा आने वाला जो की सुपर डुपर हिट हुआ लता जी अब तक 20 से अधिक भाषाओं में 30000 से अधिक गाने गा चुकी है इसीलिए वह अभी भी सभी के दिलों में बसी हुई हैं और बसी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

जयंती के अवसर पर नरेंद्र शर्मा मीरा जेम्स मोहम्मद गुलफाम अभिषेक संजय बंसल आदि ने देशभक्ति एवं लता जी की याद में अनेकों गीत गाकर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर श्रीमती रीटा वर्मा एकता मयंक नरेंद्र शर्मा गुलफाम मीरा जेम्स अभिषेक संजय बंसल सलमान अयान दीप्ति गुप्ता कार्तिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply