काशीपुर- आपको बता दें रुद्रपुर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज ने आज बड़े हर्ष उल्लास के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस से मोहम्मदी को जगतपुरा खेड़ा इंदिरा कॉलोनी आदेश कॉलोनी पहाड़गंज सुभाष कॉलोनी गोटिया भदईपुरा से जुलूस की शक्ल में लेकर डीडी चौक से होता हुआ सिविल सिनेमा हो तो हुआ इंदिरा चौराहे पर समापन किया गया
इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता भी देखने को मिली जिसमें बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रशासन द्वारा इंतजार मत किए गए और राजनीतिक नेता भी जुलूस मोहम्मदी में शामिल होकर सभी मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी और एक दूसरे से गले मिलकर हिंदुस्तान की तरक्की के लिए अमन और अमन के लिए दुआएं मांगी गई

इस मौके पर जगतपुरा की कमेटी और जमा मस्जिद की कॉमेडी खेड़ा ईदगाह कमेटी के लोग मौजूद रहे इस मौके पर अजीज साहिल इदरीसीखान अरशद खान बाबू खान डॉक्टर शाह खान जगतपुरा से सदर सफीक सैफी आरिफ सैफी सलीम सैफी इम्तियाज़ खान मकसूद पाशा सिराज अहमद अनवर अहमद आदि मौजूद रहे

Skip to content











