नैनीताल- श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 121 वे श्री नंदा देवी महोत्सव 2023 में नंदा चालीसा का पाठ किया गया जिसमें मां नंदा सुनंदा की सक्तिओ का वर्णन किया गया ।सीधा प्रसारण में मूर्ति में रंग भरने वाले कलाकार आरती सम्मल ,मोनिका साह के बाद डॉक्टर पल्लवी किशोर पिंक लेडी आशा शर्मा ,समाज सेवी अलका जीना ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की।नारी नंदा चालीसा के बाद भजन किए गए भजन में शांति मेहरा ,मंजू रौतेला , दया बिष्ट ,पारस जोशी ने हिमालय के साथ नंदा देवी पर पर चर्चा की ।नंदा सुनंदा की जय जय कार के साथ पूरा शहर नंदा मय हुआ।

संचालन प्रो ललित तिवारी , हेमंत मुकेश जोशी नवीन पांडे ,मीनाक्षी कीर्ति ,दिव्या साह ने किया । महोत्सव को सफल करने में गिरीश जोशी मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी , बिमल चौधरी ,बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,प्री ललित तिवारी ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह, मुकुल जोशी ,, ललित साह ,भुवन बिष्ट भीम सिंह कार्की ,मिथिलेश पांडे ,मुकुल जोशी , दीप्ति बोरा ,,मुकेश जोशी कमलेश ढौंडियाल ,मोहित साह ,हरीश राणा ,


डॉक्टर मोहित सनवाल ,आनंद बिष्ट, देवेंद्र बगड़वाल ,आशु बोरा , संतोष पांडे ,प्रदीप बिष्ट ,मोहित साह आदि शामिल रहे। महोत्सव में कैलाश जोशी ,बृज मोहन जोशी ,मुकुल जोशी ,पारस जोशी , संतोष पांडे ,श्रुति कोहली बिमल चौधरी ,हीरा ,बीरेंद्र ,राहुल ,कैलाश तिवारी ने भजन प्रस्तुत किए।महोत्सव को ताल चैनल ,यू ट्यूब ,फेस बुक से दिखाया जा रहा है । सीधे प्रसारण में प्रो गिरीश रंजन तिवारी ने नैनीताल के बदलते स्वरूप पर चर्चा हुई हनुमान भक्तो ने हनुमान चालीसा पर चर्चा करी कमल जगाती ,सोनू बिष्ट ,भुवन बिष्ट , भय्यू साह ने चर्चा की।
साइबर क्राइम सुखमय , नितिन लोहनी धर्मवीर सोलंकी , रोहितास सागर ने चर्चा हुई । पंच आरती में कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो दीवान सिंह रावत शामिल हुई तथा सबके खुशहाली की प्रार्थना की । कुलपति नए सभी युवाओं से बेहतर तथा विषय पारंगत बनने को कहा ।कल महोत्सव में सुंदरकांड 1बजे से ,भजन सहित अन्य विषय पर चर्चा होगी । पंच आरती के बाद हलवे का प्रसाद वितरित किया गया ।

Skip to content











