Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल समिति की हुई बैठक……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार-डॉक्टर पितांबर दत्त बर्तवाल हिमालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में करियर काउंसलिंग एवम प्लेसमेंट सेल समिति की बैठक महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार जी की अध्यक्षता में आहूत की गई, बैठक का उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के तहत करियर काउंसलिंग एवम प्लेसमेंट प्रदान करना है।

 

प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने कहा कि देश की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है , भारत विश्व में जनसंख्या के क्षेत्र में पहले पायदान पर पहुंच चुका है। जिस कारण देश में गरीबी और बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। करियर काउंसलिंग सेल का महत्वपूर्ण योगदान हो जाता है कि यहां से छात्र-छात्राओं को सही दिशा में करियर काउंसलिंग की जाए ,जिससे विद्यार्थी सरकारी नौकरियों के अतिरिक्त अपने स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित हो सके।

 

प्रोफेसर जानकी पवार ने कहा कि यदि हम उत्तराखंड के परिपेक्ष में बात करें तो उत्तराखंड हिमालय राज्य होने के कारण अनेक किस्म के फल बागवानी के लिए महत्वपूर्ण जलवायु रखता है। उत्तराखंड हिमालय में सेब बागवानी ,मशरूम उत्पादन, जड़ी बूटी उत्पादन ,शहद उत्पादन ,पर्यटन एवं तीर्थाटन के साथ ही अन्य औद्योगिक क्षेत्र में भी यहां पर रोजगार की भरपूर संभावनाएं हैं।

 

किंतु आवश्यकता इस बात की है कि छात्र-छात्राओं को सही करियर काउंसलिंग एवम प्लेसमेंट मिल सके। इस अवसर पर करियर काउंसलिंग समिति के संयोजक डॉक्टर किशोर चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में उक्त सभी क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञों को महाविद्यालय के छात्रों के लिए काउंसलर के रूप में बुलाया जाएगा जिसमें वर्कशॉप एवं सेमिनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को डेमोंसट्रेशन देकर के उनको स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

 

करियर काउंसलिंग की सीनियर अ .प्रोफेसर डॉक्टर ऋचा जैन, सीनियर अ .प्रोफेसर डॉक्टर वंदना चौहान, सीनियर अ. प्रोफेसर .डॉ संतोष कुमार गुप्ता सीनियर अ .प्रोफेसर डॉ सुरभि मिश्रा सहित डॉक्टर प्रियम अग्रवाल, डॉक्टर सोमेश ढौंडियाल आदि भी इस बैठक में उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!