Breaking News

16 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में विशाल रोड शो करेंगे…….. भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने की छड़ायल वार्ड 43 में विशाल जन सभा….. चौंफला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक ललित जोशी ने किया पैदल जनसंपर्क, जनता से सीधा संवाद विकास का वादा… ब्यूराखाम में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को जनता का जबरदस्त समर्थन, शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी….. मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी से पूछे कि विकास कहां से कराएगे : दीपक बाली रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मोत तीन घायल, नैनीताल पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू कर घायलों की बचाई जान….

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपर्वाण ने दिया HCC कंपनी के वर्करों को समर्थन, वेतन न मिलने से धरने पर बैठे है वर्करों

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

चमोली पीपलकोटी (जितेन्द्र कठैत) HCC कम्पनी के वर्करों को कई महीनों से वेतन न मिलने पर धरने पर बैठे वर्करों का समर्थन देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपर्वाण विनोद कपर्वाण ने कहा कि मजदूरों को वेतन न मिलने से उनको अपने घर चूला जाना मुश्किल हो गया है HCC कम्पनी की ये बहुत बड़ी लापरवाही है हम  प्रदेश स्तर पर बात करेंगे और कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजीरिवाल भी दिल्ली में कम्पनी के बड़े स्तर पर बात करेंगे और प्रत्येक वर्करों को उनकी जो भी छूटा हुआ वेतन है उसको दिलाने की पूर्ण कोशिश करेगी उन्होंने कहा कि कम्पनी के प्रबंधक यहां आएंगे यदि यहां नही आएंगे तो मैं खुद धरने पर बैठे वर्करों के साथ दिल्ली जाकर बात रखेंगे। जिसमे आप के सन्गठन मंत्री कुलदीप नेगी, मीडिया प्रभारी अनुराग पोखरियाल, बद्रीनाथ विधान सभा उपाध्यक्ष अमिता जोशी,व जिला सचिव हरीश नेगी आदि पहुंचे धरने स्थल पर व HCC वर्कर यूनियन के पदाधिकारी दीपक फर्स्वाण, मदन गैरोला,देवेन्द्र,मनोज चौहान,गोपाल नेगी आदि मोजूद थे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!