Breaking News

यहाँ पहाड़ी से पत्थर गिरने से ड्यूटी पर तेनात पुलिस कांस्टेबल की मौत,पुलिस महकमे में शोक की लहर……….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 

उत्तरकाशी- पुलिस महकमे के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के डबर कोट में ड्यूटी के दौरान एक सिपाही की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गयी। जबकि साथ मे एक होमगार्ड बाल बाल बच गया इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया पुलिस कांस्टेबल राहगीरों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था लेकिन वह कांस्टेबल खुद आपदा का शिकार हो गया।
बताया जाता है कि यमुनोत्री रोड़ पर ओजरी डबरकोट डेंजर जॉन पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की ड्यूटी लगी हुई है। वाहनों को पास करवाने के बाद लौटते समय अचानक पहाड़ी से आये पत्थर की चपेट में आकर पुलिस हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर की मौत हो गयी। जैसे ही घटना घटी तो तुरंत घायल पुलिस जवान को बड़कोट अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।प्रत्यक्षदर्शी अनुसार वाहन को पास करवाते समय ये घटना हुई। पहाड़ी से पत्थर की चपेट में ड्यूटी पर तैनात सिपाही आ गया जिसे आनन-फानन में बड़कोट अस्पताल में ले जाया गया डॉक्टरों के अनुसार बेहोशी की हालत मैं सुधारना होने के बाद उनकी मौत हो गई घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सब विच्छेदन करें भेज दिया। 

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!