Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

विधायक के कैम्प कार्यालय पर नवनियुक्त तीनो मण्डल अध्यक्षो का भाजपाईयों ने किया जोरदार स्वागत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-विधायक शिव अरोरा के कैम्प कार्यालय पर हुआ तीनो मण्डल अध्यक्षो का जोरदार स्वागत। आपको बता दे बीती रात हुई उत्तराखंड भाजपा ने पूरे प्रदेश भर में मण्डल अध्यक्षो की घोषणा की जिसके क्रम में उत्तरी मण्डल से धीरेश गुप्ता दक्षिणी से धर्म सिंह कोली ओर ग्रामीण से एक बार फिर हरीश भट्ट पर पार्टी ने विश्वास व्यक्त किया। वही विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर भारी संख्या में कार्यकता एकत्र हुए और ढोल नगाड़ों आतिश बाजी फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत हुआ।

 

इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की खासियत है जो हर कार्यकताओ को उनकी योग्यता अनुसार जिमेदारी देती है और तीनों मण्डल अध्यक्षो के पास संगठन का काफी लंबा अनुभव है जो पार्टी के कार्य मे लाभकारी सिद्ध होगा। वही जिला महामंत्री अमित नारंग ने कहा भाजपा हर वर्ग का सम्मान करती है और तीनों मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में रुद्रपुर विधानसभा के कार्यकर्ता पहले से ओर मजबूत होकर लोकसभा से लेकर निकाय चुनाव में जुटेगे।

 

वही वेद ठुकराल ने तीनो मण्डल अध्यक्षो को मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी। निश्चित रूप से भाजपा ने निकाय से लेकर देश के आम चुनाव के लिये कमर कस ली है और जिसको लेकर मण्डल अध्यक्ष की घोषणा के बाद अब नीचे तक कि टीमो का विस्तार किया जायेगा ।

 

इस दौरान स्वागत करने वालो में भाजपा नेता सुरेश कोली, यशपाल घई, राजेंद्र श्रीधर,राजकुमार साह, राधेश शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, मयंक कक्कड़, राजकुमार कोली, महेश कोली, भूपराम, मदन दिवाकर, बलाई विश्वास, गीता भरद्वाज, किरण राठौर, आयुष चिल्लाना, जगदीश विश्वास, जगदीप घुम्मन, दीपक दिवाकर, कविता सागर, मुकेश पाल, डी के गंगवार, सोनू वर्मा, रोबिन विश्वास, संजीव शर्मा, शम्मी गुप्ता, शंकर विश्वास, आदेश भरद्वाज,विपिन कोली व अन्य लोग मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!