रुद्रपुर- रुद्रपुर के रविंद्र नगर में कल्याणी नहर पर झूला पुल पिछले दिनों बाढ़ आने के कारण पुल टूट जाने से रविंद्र नगर की जनता को आने जाने में काफी दिक्कत होने के चलते रुग्र्पुर के मेयर रामपाल ने पुल का निरीक्षण किया और जल्दी ही पुल का निर्माण होने का आश्वासन दिया इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा भी मौजूद रहे लेकिन स्थानीय जनता का कहना है के चुनाव करीब होने के कारण मेयर झूठे दावे कर रहे है।
पहले भी चुनाव जीतेने के लिए जो उन्होंने वादी किए थे उस पर वो कहीं से भी खरे नहीं उतरे और अब दोबारा चुनाव करीब आने के चलते वो गली मोहल्ले में झूठे आश्वासन दे रहे हैं रविंद्र नगर की जनता के अंदर जिस तरीके से विकास ना होने की वजह से आक्रोश देखने को मिल रहा है वह कहीं ना कहीं भाजपा सरकार के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।


Skip to content











