Breaking News

100 लीटर अवैध शराब सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बरामद की गई 02 मोटरसाइकिल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जन पद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम और विक्री पर कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा जगतपुर के जंगल में अवैध शराब की कशीदगी कर रहे अभियुक्त लोकेश कुमार पुत्र बृजलाल निवासी ढकिया नंबर 1 जिला उधम सिंह नगर को क्रमशः 01 रबड़ की ट्यूब में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब

 

एक नीले रंग के प्लास्टिक जरी केन में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब 2 मोटरसाइकिल क्रमशःUK 18J 1612 सहित मौके पर और शराब बनाने के उपकरण 02 लोहे के ड्रम ,02 प्लास्टिक पाइप ,02 एल्यूमीनियम पाइप ,02 मिट्टी की हांडी 0 एक प्लास्टिक डिब्बे 01 लोहे के कनस्टर 01 सहित अंतर्गत धारा 60(2) EX ACT गिरफ्तार किया गया है व मौके पर करीब 5000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।

 

जबकि मौके पर बरामद दूसरी मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबरUK18 M 0178 का चालक व सह अभियुक्त बब्बू पुत्र रंजीत सिंह निवासी ग्राम जगतपुर थाना काशीपुर जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है व अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा I

और पढ़ें

error: Content is protected !!