Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

रुद्रपुर में एक बार फिर देखने को मिला दहशत का मंजर,नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-आपको बता दें रुद्रपुर थाना ट्रांजिटकेम्प क्षेत्र में फिर एक बार दहशत देखने को मिली पुलिस हुई सुस्त अपराधी हुए बेखौफ आपको बता दें अभी चंद दिन पहले फुरसुंगी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था की एक और घटना थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अपराधियों ने अंजाम दे रहे हैं यह किसी से छुपा नहीं है अब सवाल उठता है जिस तरीके से थाना ट्रांजिटकेम्प मैं अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इससे कहीं ना कहीं थाना ट्रांजिटकेम्प सुर्ख़ियों में चल रहा है रुद्रपुर महानगर के थाना गांव में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों के उधम से जहां लोगों में दहशत फैल गई

 

वहीं हथियारों से लैस बदमाश 350 लाख की नकदी मोबाइल लूट ले गए हैं बदमाश के खौफ से काफी देर तक लोग सहमे रहे वहीं बीच में घुसे एक पड़ोसी दुकानदार के ऊपर भी बदमाश ने रिवाल्वर तान दिया बदमाशों के खोफ की दासता आसपास के कैमरे में कैद हो गई है जिसमें बदमाश हथियार लहराते हुए भागने के साथ फायरिंग मारपीट करते नजर आ रहे हैं मामले में शिव नगर चामुंडा मंदिर निवासी राकेश अधिकारी पुत्र निरोध अधिकारी की तरह से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है

 

घटना में घायल राकेश के मुताबिक वहां मुख्य रोड पर चामुंडा के एसबीआई क्योंस्क ब्रांच का संचालन है सोमवार को करीब 12:40 बजे आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाश हाथ में रिवाल्वर लेकर तलवार में डंडे लेकर उसकी दुकान में घुस गए बदमाश ने दुकान में तोड़फोड़ के साथ दुकान में रखी मशीन फेंक दी और दुकान में रखे 350000 रुपए और मोबाइल लूट लिया उसने और आसपास के जब विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी बनवास इतने बेखौफ थे कि उन्होंने मौके पर आए पड़ोसी दुकानदार देख सक्सेना को सीने पर रिवॉल्वर टेक दिया

 

शिकायतकर्ता को मुताबिक घटना में जयदेव नाम की व्यक्ति भी मौजूद था जिसे रूप राम नाम के व्यक्ति ने उसकी दुकान किराए पर दी है बताया जा रहा है कि जिस दुकान में राकेश का एसबीआई केयर सेंटर ब्रांच है उसी दुकान के मकान मालिक बुक राम ने जयदेव को किराए पर दीया इसी को लेकर विवाद चल रहा है राकेश की तरफ से इस मामले में पूर्व में भी थाने में पुलिस सूचना दे रखी है थाना पुलिस के साथ एसएसपी को दी तहरीर चौक पर जान का खतरा होना बताया गया था लेकिन पुलिस ने मामले में को गंभीरता से नहीं लिया जिसकी वजह से फिर इतनी बड़ घटना घाट गई

और पढ़ें

error: Content is protected !!