अज्ञात कारणों के चलते 13 वर्षीय बालक ने फांसी लगा कर  समाप्त कीं अपनी जीवनलीला…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-बिन्दुखत्ता में अज्ञात कारणों के चलते 13 वर्षीय बालक ने फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता के संजय नगर तृतीय निवासी राजेश कुमार का 13 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार ने बुधवार की प्रातः 9 बजे लगभग फांसी लगा ली। साहिल पुराना बिन्दुखेड़ा राजकीय इण्टर कालेज में 9वीं का छात्र था।परिजनों ने बताया कि प्रातः दादी ने किसी बात को लेकर साहिल को डांट लगायी थी जिसके बाद उक्त बालक ने अपने किचन में रस्सी डाल कर फांसी लगा ली।

 

साहिल के छोटे भाई ने भाई को लटके हुए देखा तो उसने परिजनों को बताया तब तक देर हो चुकी थी। परिजनों के हाथ-फॉव फूल गये उन्होंने आनन-फानन में रस्सी काटी और बालक को लेकर हल्द्वानी सुशीला तिवारी ले गये जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।

 

शव का पंचनामा भर कर हल्द्वानी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया देर सांय तक शव का अंतिम संस्कार किया गया। उक्त घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि उक्त बालक की माता का 3 वर्ष पूर्व डिलीवरी के समय मौत हो गयी थी। बालक के पीछे दो भाई व दो बहनें है।

Leave a Comment

और पढ़ें