लालकुआ-(नंदन राम आर्य) भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए टिकट को लेकर लालकुआ में शुरू हुई बगावत” आज होगी महापंचायत। भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान के समर्थन में होगी महापंचायत”बुध बाजार स्थित होगी महापंचायत।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार चौहान करेंगे बड़ा ऐलान “हजारों समर्थकों के साथ देगें भाजपा से इस्तीफा” निर्दलीय चुनाव लड़ने का करेंगे ऐलान। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान 2012 -2017 से लगातार मांग रहे हैं भाजपा से टिकट”भाजपा आलाकमान से हर बार हो रही

अनदेखी”इस बार लड़ेंगे आर पार की लड़ाई। लालकुआ वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान के समर्थन में आज हाट बाजार स्थित होगी महापंचायत,उमड़े़गा विशाल जनसैलाब। लालकुआ के बरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान दिलायेंगे पार्टी आलाकमान को एहसास” पवन चौहान की नाराजगी पार्टी में पड़ सकती है भारी,भाजपा को बड़ा हो सकता है नुकसान।

Skip to content











