उत्तराखण्ड रुद्रपुर

तैयार रहें इस बार दस सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है ठंड

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) जनपद वासियों को आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना पड़ेगा। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस साल दिसंबर माह के अंत और जनवरी माह के शुरुआती दिनों में दशक की सबसे अधिक ठंड पड़ने के आसार हैं। जबकि तापमान में आईं गिरावट कुछ ही दिनों तक रहेगी। बावजूद इसके अन्य दिनों में भी ठंड कपा देनी वाली होगी। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ जाएगी। वही मौसम विभाग ने पूर्णिमा के बाद उत्तर भारत में हवा का रुख बदलने के संकेत दे दिए हैं। ऐसे में गुरुवार को पड़ रही पूर्णिमा के बाद लोगों को सावधान रहना होगा। सुबह और शाम में मौसम करवट बदल बदल कर रहा है। भारत में सर्दियों की शुरुआत शरद पूर्णिमा के बाद से मानी जाती है। मौसम विभाग के एक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष में ठंड ज्यादा ठिठुरन पैदा करने वाली है। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विभाग डॉ राजकुमार सिंह के अनुसार इस बार की सर्दी पिछले वर्षों की तुलना में अधिक होने वाली है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जाड़ों में कुछ दिन तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है। वही एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि ठंड बढ़ने के बाद लोगों में खांसी, ज़ुकाम, निमोनिया जैसे रोग होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए अधिक से अधिक गर्म वस्त्रों पहनने और सर्दी से बचने के लिए खाघ पदार्थों से परहेज़ करें। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गो को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें ठंड से बचने की के लिए विशेष एहतियात बरतनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  शिवसेना की हरिद्वार जिले की समस्त महिला कार्यकारणी को किया भंग .....

Leave a Reply