कोटद्वार- बद्री केदार रामलीला कमेटी द्वारा तृतीय रामलीला बेलाडाट में धूमधाम से मनाई जा रही है रामलीला सीता हरण का उद्धघाटन मंडी समिति के श्री सुमन कोटनाला के द्वारा किया गया . रामलीला में राम (गुलाब सिंह) लक्ष्मण (संतोष ध्यानी)सीता (शिवांगी घिडियाल) रावण (राजे सिंह आर्य )
सुंदरी (कल्पना मझेडा) राक्षसी (जीतू मस्ताना )मारीच (दिनेश रावत) के सुंदर अभिनय के कारण ही अपार जनता सुबह के 3:30 बजे तक रामलीला का आनंद लेती रही अध्यक्ष लोकेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी,नवीन सुंदरीयाल , सुदीप बौंठीयाल , रोशन बिष्ट विनोद आदि उपस्थित थे।