जिले में बाइजूज के साथ शिक्षा को बेहतर बनाने पर कार्यक्रम….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-आज शिक्षा विभाग औऱ बाइजूज के सयुंक्त तत्वाधान में 11 वी और 12 बी क्लास के छात्र -छात्राओं के औऱ उनके अभिभावको के साथ कॅरियर को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी CDO विशाल मिश्रा, DEO, अशोक सिंह एंडCEO रमेश चंद्र आर्य नें कहा कि नीति आयोग औऱ स्कूली बच्चों को तकनीक आधारित मुफ्त स्टडी मेटेरियल औऱ लर्निंग प्रोग्राम मुहैया करवाने में एडटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी बाइजूज के बीच में आकांक्षी जिलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए एक एम ओ यू हुआ

औऱ इन्ही आकांक्षी जिलों में उधम सिंह नगर जिला भी शामिल है | इस बारे में जानकारी देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है | बाइजूज के जुड़ने से उधम सिंह नगर के 11 वीं औऱ 12 वीं के छात्रों को कैरियर प्लस कार्यक्रम के तहत गुडवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा | शिक्षा समाज को आगे ले जाने की कुंजी है, सभी बच्चों को गुडवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है | उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को आई आई टी औऱ नीट की मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग करवाई जाएगी |

इसके लिए एक परीक्षा का आयोजन करवाया गया था जिसमे 65 बच्चों में से 30 बच्चे पास हुए थे | इन सभी बच्चों को बाइजूज की तरफ से टैबलेट दिए जायेंगे | इस अवसर पर बाइजूज की तरफ से सलमान अहमद नें बाइजूज के बारे में जानकारी दी | इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन की से तारा कांडपाल और आशीष भटनागरऔर फेलो सहायक परियोजना समन्वयक प्रधानाचार्य दया शंकर पांडे ए एन झा गोवर्मेंट् और टीचर उपस्थित थे |

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!