
नैनीताल-पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रो सुनील नौटियाल ने शनिवार को कोसी स्थित हेड ऑफिस में कार्यभार ग्रहण किया ।प्रो नौटियाल का संस्थान पहुंचने पर प्रभारी निदेशक इंजीनियर क्रीत कुमार ,डॉक्टर जे सी कुनियाल ,डॉक्टर आई डी भट्ट ने पुस्पगुछ से स्वागत किया।
प्रो नौटियाल के १८० से ज्यादा शोध पत्र तथा १६ पुस्तके प्रकाशित है ।वो जर्मनी के हिम्बोल्ट फेलो ,जल्प फेलो भी रह चुके है उन्होंने पी एच डी गढ़वाल विश्वविद्यालय से किया। उन्हे कई पुरुस्कार भी मिल चुके है।
इससे पूर्व वो बंगलौर के सामाजिक एवं आर्थिक संस्थान में प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष रहे। कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा ने कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर विजय कुमार ने शुभकामनाएं दी है

