उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

अनैतिक कार्यों में संलिप्त महिला व पुरूष एएचटीयू उधमसिंहनगर की गिरफ्त में…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम्  सलीम खान) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कन्याल पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की रही है। दिनांक 09.05 2022 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को सूचना मिली की ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एन.के.एन होटल & मसाज सेंटर के मालिक द्वारा होटल में गरीब और सीधी सादी युवतियों को बुलाकर होटल में काफी समय से अनैतिक धंधा कराया जा रहा है और युवतियों की फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों को भेज कर युवतियों के दाम लगाए जा रहे हैं। जहां पर आए दिन सिडकुल में कार्य करने वाले मजदूरों युवाओं की भीड़ लगी रहती है,

 

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

जिससे शहर का माहौल काफी खराब हो रहा है, तथा होटल मालिक द्वारा एक युवती जो बाहरी राज्य की रहने वाली है को अपने होटल में रखा है, जो दिन रात होटल में ग्राहकों को बुलाकर अनैतिक कार्य कर रही है। सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम के साथ उक्त होटल में छापामारी की गई तो होटल में होटल मालिक और युवती को अनैतिक कार्य करते मौके पर पकड़ा गया । जिनके मोबाइल चेक करने पर व्हाट्सएप के माध्यम से कई मोबाइल नंबरों पर कई युवतियों की फोटो भेज कर युवतियों के दाम लगाये जाने पाए गए,

 

पकड़ी गई युवती द्वारा अपने मोबाईल से वॉट्सएप से अपनी स्वयं की, और अन्य कई युवतियों की फोटो को कई ग्राहकों को भेजकर पैसों की मांग करना पाया गया। पूछताछ पर युवती द्वारा बताया गया कि वह वेस्ट बंगाल की रहने वाली है और यहां काफ़ी समय से होटल मालिक के साथ मिलकर अधिक पैसा कमाने के लालच में यह अनैतिक कार्य करती है । अनैतिक कार्य का आधा आधा हिस्सा दोनो बांट लेते है और लोगो को शक ना हो इसलिए होटल के ढाबे में काम करने का बहाना बनाकर दिन रात होटल में रहकर अनैतिक कार्य करती हैं। मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई अनैतिक कार्य करते पाए जाने पर होटल मालिक व युवती के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम1956 के तहत थाना ट्रांजिट कैंप में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

गिरफ्तार अभियुक्त गण
1. नितई सरकार पुत्र सुधीर सरकार निवासी कौशल गंज तहसील बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी एन के ए होटल एंड मसाज सेंटर ट्रांजिट कैंप थाना ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 46 वर्ष ।
2. लक्ष्मी दास उर्फ काजल पुत्री पवित्र दास निवासी पूर्वा पानीखाया जनका खजूरी | पुरवा मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल – 721431 हाल निवासी एमके होटल एंड मसाज सेंटर ट्रांजिट कैंप थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर 28 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

बरामदा माल
1. मोबाइल फोन भिन्न कंपनी के 02
2. नकद रुपये 1500
3. अन्य आपतिजनक सामगी बरामद की है। संवाददाता एम सलीम खान की रिपोर्ट

Leave a Reply