उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

 पुलिस ने भी हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस..

ख़बर शेयर करें -

 

उधम सिंह नगर- 15 अगस्त 2022 को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी कृषि मंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा पुलिस लाईन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया व तिरंगा झंडा फहराया गया। इसके बाद महोदय द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को देश की आजादी व राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई व स्वतंत्रता दिवस पर अपना व्यख्यान दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  31,हजार दीपोत्सव से सजी हुई अयोध्या जैसा जगमगा उठा तीर्थ द्रोणा सागर.....

 

जनपद के जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर महोदय द्वारा प्रभारी मंत्री महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर आए सभी लोगों को सूक्ष्म जलपान ग्रहण कराया गया। इसके अतिरिक्त रिजर्व पुलिस लाईन रुद्रपुर में निर्धारित समयानुसार एसएसपी महोदय द्वारा राष्ट्रगान उच्चारण करते हुए सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता दीपक बाली बने ब्राह्मण महासभा के मुख्य संरक्षक......

 

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रुपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस उपाधीक्षक संचार, द्वारा पुलिस कार्यालय में, तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/शाखा प्रांगण में सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी व नैनीताल में बढ़ा प्रदूषण, दिवाली तक और बिगड़ेगी फिजा......

 

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी गणों को देश की आजादी व राष्ट्र की एकता/अखण्डता की शपथ दिलाई गई । जनपद उधमसिंहनगर के जिन पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य और सराहनीय सेवा हेतु पदक एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए हैं उनका व्यख्यान किया गया।

Leave a Reply