नैनीताल- उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय को मिले एक और न्यायाधीश। भारत सरकार के लॉ एंड जस्टिस विभाग की तरफ से उप सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन के हस्ताक्षरों वाला पत्र जारी हुआ है। पत्र में कहा गया है कि संविधान के आर्टिकल 217 के क्लॉज़ 1 के अंतर्गत राष्ट्रपति ने हर्ष जताते हुए श्री आशीष नैथानी को उच्च न्यायालय नैनीताल का न्यायाधीश नियुक्त किया जाता है।

छह दिसंबर को जारी पत्र में आशीष नैथानी, राज्यपाल के सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव, मुख्य न्यायाधीश के सचिव, ऊत्तराखण्ड के मुख्य सचिव, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, ऊत्तराखण्ड के अकाउंटेंट जनरल, राष्ट्रपति के सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव के पी.एस., सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रजिस्ट्रार, सोसियल जस्टिस लॉ एंड आर्डर के सचिव के पी.एस.सूचित किया गया है।
आशीष नैथानी उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार जनरल के पद पर रह चुके हैं और कुछ माह पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्त होने से पूर्व उनका नाम कौलीजियम के लिए उच्च न्यायालय की तरफ से प्रस्तावित किया गया था जिसे अब राष्ट्रपति की मोहर लगने के बाद कन्फर्म कर दिया गया है। उनके जल्द अपना चार्ज संभालने की उम्मीद है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत पद 11 हैं, तथा वर्तमान में 6 न्यायाधीश कार्यरत हैं, जिससे 5 पद रिक्त हैं

