कालाढूंगी -(शेर अफगन) जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे है प्रत्याशियों ने अपना दम ख़म लगाना शुरू कर दिया है बसपा प्रत्याशी प्रत्याशी रिहाना परवीन के पति अली हुसैन ने कार्यकर्ताओं के साथ पत्नी रिहाना परवीन के पक्ष में मतदान करने की अपील की चुनावी प्रचार के दोरान वार्ड नंबर 1 छोटी हल्द्वानी में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया और आने वाली 23 जनवरी को हाथी के निशान पर मोहर लगा कर विजय बनाने की अपील की।

वही इस दौरान अली ने कहा उनके द्वारा हमेशा क्षेत्रके विकास के लिए संघर्ष किया गया है। अगर उनको जनता मौका देती है तो वह कालाढूंगी को स्वच्छ शहर बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे। वही नगर पालिका में जुड़े नए क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, सफाई व हर समस्या को दूर करेंगे। इस दौरान उनके साथ अनीस अहमद, अलीम अहमद, जाकिर आदि मौजूद थे।

