हल्द्वानी पुलिस की ताबड़तोड़ कर्येवाही से मचा हडकंप, एक दो नहीं 147 लोग गिरफ्तार…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले मनचलों के खिलाफ पुलिस ने हल्द्वानी से रामनगर तक ऑपरेशन रोमियोश् चलाया। इस दौरान पुलिस ने 147 लोगों को गिरफ्तार किया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि शराबियों और मनचलों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह अभियान चलाया गया। ऑपरेशन रोमियो की शुरुआत रात 8 बजे से हुई, जो रात 11 बजे तक चली।

पुलिस ने हल्द्वानी शहर, मुखानी और रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चेकिंग और छापेमारी की। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल राजेश यादव, कोतवाल अरुण सैनी, थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता, एसएसआई रोहिताश सागर, एसएसआई यूनुस और एसएसआई मनोज नयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान मुखानी क्षेत्र से 62 और रामनगर से 85 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उन पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई और फिर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!