
रामनगर – ग्राम शक्तिनगर पूछड़ी प्रधान हज्जन नरगिस और प्रधान प्रतिनिधि हाजी शकील अहमद अंसारी के नेतृत्व में ग्राम शक्तिनगर के ग्रामीणों ने विधायक दीवान सिंह के कार्यालय पर जाकर विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट से मुलाकात कर एक ज्ञापन देकर गांव में पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की उग्राम शक्तिनगर पूछड़ी प्रधान हज्जन नरगिस और प्रधान प्रतिनिधि हाजी शकील अहमद अंसारी ने कहा कि ग्राम शक्तिनगर में पिछले लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है।लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि जल निगम द्वारा पुछड़ी शक्तिनगर को योजना में शामिल तो किया गया है लेकिन आज तक कोई कार्य नहीं हुआ।जल निगम कहता है पानी जल संस्थान देगा क्योंकि बिल जमा जल सस्थान करता है।जल सस्थान के अधिकारी कहते है कि पानी जल निगम देगा क्योंकी गाँव जल निगम का है।

जल निगम और जल सस्थान के आपसी चक्कर में ग्राम शक्तिनगर को पानी नहीं मिल पा रहा है।ग्रामीण क्षेत्र के लोग कोसी नदी का पानी पीने को मजबूर हैं।उन्होंने कहा कि जनता परेशान है।कहा कि दो विभागों के आपसी लड़ाई के चक्कर में ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर करने की मांग की।जल्द समाधान नहीं होने पर तो ग्राम शक्तिनगर की जनता संबंधित विभागों के कार्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी।वही विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने की बात कही है।जल सस्थान के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार गंगवार ने बताया कि पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।इस दौरान ग्राम प्रधान हज्जन नरगिस, प्रधान प्रतिनिधि हाजी शकील अहमद अंसारी,मोहम्मद सिराज,मोहम्मद सारिक, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद मकसूद,मोहम्मद कासिम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
