रामनगर में 16 किलो के ट्यूमर से महिला को मिली नई जिंदगी: डॉ. अभिषेक अग्रवाल की सफलता की कहानी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – रामनगर में स्थित प्राइवेट अस्पताल बृजेश हॉस्पिटल में लंबे समय से परेशान एक महिला का पेट से 16 किलो का ट्यूमर सफल ऑपरेशन के बाद निकाला गया है।ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ है।रामनगर में काशीपुर रोड़ स्थित बृजेश अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो माह में उनके द्वारा अपने बृजेश अस्पताल में ट्यूमर के करीब 28 ऑपरेशन किए जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि जिन में अधिकांश महिलाएं शामिल है। साथ ही उन्होंने बताया कि 2 माह के भीतर लगातार ऐसे मरीज आना एक चिंता का विषय है।उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में रामनगर के अलावा उधम सिंह नगर के आसपास के इलाके और उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों के मरीज इस बीमारी से परेशान उनके पास आ चुके है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को रामनगर के आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाली महिला रुकसाना जो कि पेट दर्द से लंबे समय से परेशान थी।कई अस्पतालों में उसने अपना उपचार भी कराया लेकिन उसे कोई फायदा नहीं मिला।उन्होंने बताया कि यह महिला जब उनके पास पहुंची तो उन्होंने उसकी सभी जांच करने के बाद उसका ऑपरेशन का उसके पेट से 16 किलो का ट्यूमर बाहर निकाल दिया।उन्होंने बताया कि इस महिला के ऑपरेशन करने में 6 घंटे से अधिक समय लगा। उन्होंने बताया कि महिला पूरी तरह स्वस्थ है और उन्होंने यह भी बताया कि यह बीमारी अधिकांश महिलाओं की बच्चेदानी एवं अंडाशय में गांठे बढ़ने के कारण उत्पन्न होती है।मरीज के परिजनों ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया है

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!