रामसेवक सभा में श्री नंदा देवी महोत्सव 2022 हेतु संपन्न हुई दो बैठक…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-रामसेवक सभा में श्री नंदा देवी महोत्सव 2022 हेतु दो बैठक संपन्न हुई महिलाओं के साथ हुई बैठक में महोत्सव को आयोजित करने में सभी का प्रतिभाग सुनिश्चित करने तथा हर घर कैलेंडर तथा झंडा पहुंचाने हेतु झंडे तथा कैलेंडर दिए गए। इस वर्ष उत्तराखंड का सांस्कृतिक महोत्सव 1 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित होगा ।दूसरी महत्पूर्ण बैठक में श्री राम सेवक सभा के सभी सदस्य शामिल हुए जिसमें श्री नंदा देवी महोत्सव तथा रामलीला महोत्सव आयोजन पर चर्चा की गई ।

 

इस वर्ष पवित्र कदली को ज्योलिकोट से लाया जायेगा बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज साह तथा संचालन महासचिव जगदीश बावड़ी ने किया । बैठक में सभी दान दाताओं का धन्यवाद किया गया सभी से रचनात्मक सहयोग हेतु निवेदन किया गया वक्ताओं ने भविष्य में स्मारिका प्रकाशन फिर से करने की बात भी रखी ।

 

बैठक में विमल चौधरी मिथिलेश पांडे पदम  अनूप साह डॉक्टर जी एल साह गिरीश जोशी मुकुल जोड़ी भुवन बिष्ट भीम सिंह कार्की विमल साह सुनील साह मुकेश जोशी कमलेश ढौंडियाल दीप गुरुरानी राजेंद्र बजेठा राजेंद्र लाल साह प्रो ललित तिवारी डॉक्टर किरन तिवारी मोहित साह दीपाली साह जीवंती

 

भट्ट भर्ती साह दीपा रौतेला तुलसी कथायत गीता बावड़ी चंचला बिष्ट रमा भट्ट लीला बिष्ट रेखा साह भावना रावत मंजू कांडपाल सीमा साह तारा बोरा मधु बिष्ट अतुल साह अनूप साही आंसू बोरा आलोक सह चंद्र प्रकाश साह कुंदन नेगी आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!