Breaking News

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में दो दिवसीय योग कार्यशाला का शुभारंभ….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल, हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में बी.एड. पाठ्यक्रम ”EPC-4 (Understanding the Self)” के तहत बी.एड. विभाग तथा ‘भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि, कोटद्वार’ के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय योग कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संरक्षक, प्राचार्य प्रो. (डॉ.) डी.एस. नेगी द्वारा ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. आर. एस. चौहान द्वारा प्रशिक्षुओं के बीच योग के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा गया कि, “एक स्वस्थ मन ही सकारात्मक विचारों का घर होता है, जो कि योग द्वारा ही सम्भव हो सकता है।”

कार्यशाला का संचालन ‘भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि, कोटद्वार’ की ओंर से रश्मि कैडियाल एवं जितेन्द्र काला के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु विभिन्न योगासनों एवं उनके मानव शरीर एवं मस्तिष्क पर पड़ने वाले प्रभावों से अवगत हुए।

वार्तालप है कि यह दो दिवसीय कार्यशाला वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुषमा भट्ट थलेड़ी के संयोजन तथा डॉ. धर्मवीर सिंह के सह-संयोजन में संचालित की जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) डी.एस. नेगी, प्रो. (डॉ.) आर.एस. चौहान, डॉ. सुषमा भट्ट थलेड़ी, प्रो. (डॉ.) बी.सी. शाह, डॉ. एस.सी. बहुगुणा, डॉ. सुनीता नौटियाल, डॉ. डी.बी. सिंह सहित बी.एड. द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

और पढ़ें