उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

बाइक चोरी,चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर-कोतवाली क्षेत्र में लम्बे समय से बाइक चोरी और चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे तीन नाबालिगों सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सात बाइकें बरामद की। पुलिस पकड़े गये आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। रविवार को कोतवाली में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा बस हादसे में माता-पिता को खोने वाली मासूम की जिम्मेदारी लेगी धामी सरकार……

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र मैं एक महिला के गले से बाइक सवार दो युवकों ने सोने की चेन झपट्टा मार के फरार हो गए थे। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। साथ ही वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए भी पुलिस टीमें बना कर छानबीन में लगाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में आयोजित उत्तराखंड के राजकीय ठेकेदारों का एक दिवसीय अधिवेशन संपन्न.....

 

एसएसपी ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। गदरपुर रोड पहुंची तो एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस को शक होने पर दोनों को पकड़ लिया। जब पूछताछ की गई तो दोनों ने तीन नाबालिग साथियों के साथ

यह भी पढ़ें 👉  हाउस टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ाई जाए :दीपक बाली

 

चेन स्नैचिंग और बाइक चोरी की घटनाओं को कबूल किया तीनो नाबालिग रुद्रपुर क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी सोने की चेन के अलावा निशानदेही पर चोरी की सात बाइकें भी बरामद की गयी। खुलासे के दौरान सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, कोतवाल विक्रम राठौर उपस्थित रहे।

Leave a Reply