पुलिस ने ब्लैकमेल करके पैसे मांगने वाले एक युवक को किया गिरफ्तार…..
सितारगंज- कोतवाली सितारगंज पर वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर की अज्ञात युवक ने गूगल आई.-डी हैक कर WHATSAPP के माध्यम से उनके परिजनों और जानने वालों को मैसेज कर लगभग 1 लाख रु विभिन्न खातों में डलवाने पर वादी ने थाने में दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली सितारगंज में FIR NO- 45/2023, धारा 420 भादवि और 66 D IT ACT पंजीकृत किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन,और पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सितारगंज और क्षेत्राधिकारी आपरेशन के निकट पर्यवेक्षण में अभियोग के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी सर्विलांस और बैंक डिटेल की रिपोर्ट के आधार पर टीम को।
गैरजनपद उत्तर प्रदेश और राजस्थान रवाना किया था। बैंक डिटेल और एटीएम ट्रान्जेक्शन के आधार पर विदित हुआ कि वादी मुकदमा के परिचितों ने भेजा गया पैसा मथुरा के एचडीएफसी बैंक के एटीएम से निकासी हुआ टीम द्वारा एटीएम की तस्दीक कर निकासीकर्ता के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर एटीएम के पास सुरागरसी पतारसी की तो मंगलवार को एटीएम से पैसे निकालने की फिराक में आये एक संदिग्ध रबिन्द्र सिंह को सीसीटीबी फुटेज के पर पकड़ा की।
जामातलाशी ली तो उसके कब्जे से दो एटीएम कार्ड सचिन साहु और संगीता पालकर नाम के और 10200 रूपये और दो मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया सचिन साहू के एटीएम से ही वादी मुकदमा के परिचितों से आन लाईन ठगी की गयी धनराशि निकासी हुई थी और एटीम भी बरामद हुआ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें