
पौड़ी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को बाहरी राज्यों से जनपद पौड़ी में आने वाले, निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों जैसे श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों का अपने अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान की कार्यवाही की जा रही है इस सत्यापन अभियान के दौरान मकान मालिकों को किराएदारों का सत्यापन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदार,घरेलू नौकर, चौकीदार, बाहरी व्यक्तियों आदि के सत्यापन की जांच की जा रही है। यदि किसी मकान मालिक द्वारा बिना सत्यापन के घर में किरायेदार,घरेलू नौकर, चौकीदार, आदि रखे जाते हैं तो उनके विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही यदि आपको अपने आसपास कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो नजदीकी थाना अथवा आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना देकर पुलिस का सहयोग करे।
