नैनीताल में 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म पर महिला आयोग सख्त, आरोपी पर बुलडोज़र कार्रवाई की सिफारिश….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – जिले में एक 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ 73 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना ने उत्तराखंड समेत पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यह शर्मनाक और निंदनीय घटना सामने आने के बाद राज्य महिला आयोग ने मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आरोपी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ किया कि इस प्रकार की घटनाएं समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करती हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगी बुलडोज़र कार्रवाई की मांग

महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि वह स्वयं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर आग्रह करेंगी कि ऐसे वहशी और अमानवीय मानसिकता रखने वाले अपराधियों के खिलाफ बुलडोज़र जैसी सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आरोपी की संपत्ति जब्त कर, उसे ध्वस्त किया जाना चाहिए ताकि ऐसे अपराधियों को समाज में कोई स्थान न मिले।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में त्वरित न्याय की मांग

आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि पीड़िता को जल्द न्याय मिल सके और समाज में एक सख्त संदेश जाए कि महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

एसएसपी और जिलाधिकारी से संपर्क

आयोग की अध्यक्ष ने नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा से फोन पर वार्ता कर आरोपी के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से भी आग्रह किया है कि आरोपी के ठेकेदारी से संबंधित सभी लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाएं।

पीड़िता से मिलेंगी आयोग की सदस्य

राज्य महिला आयोग की सदस्य उर्मिला जोशी जल्द ही पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात करेंगी। आयोग ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाने के लिए वे हर कदम पर साथ रहेंगे।

समाज के दुश्मन हैं ऐसे अपराधी”

आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे अपराधी मानवता को शर्मसार करते हैं और समाज के दुश्मन हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कानून को ऐसे अपराधियों को फांसी जैसी कठोर सजा देनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार का कृत्य करने की हिम्मत न कर सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!