उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

प्रतियोगिता के तृतीय स्थान हेतु लेक्स इंटरनेशनल भीमताल और सनवाल स्कूल के मध्य खेला गया……..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल । प्रतियोगिता के तृतीय स्थान हेतु लेक्स इंटरनेशनल भीमताल तथा सनवाल स्कूल के मध्य खेला गया। मध्यांतर तक दोनो टीम बैगर किसी गोल के बराबर रही । मध्यांतर के बाद लेक्स इंटरनेशनल नए एक गोल कर मैच जीता तथा तीसरा स्थान हासिल किया लेक्स इंटरनेशनल की तरफ से सुधांशु थापा ने गोल किया ।

 

यह भी पढ़ें 👉  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिन्दी दिवस……

मैच में निर्णायक के रूप में रेफरी , भगवत मेर , आदि ,अर्जुन रहे । खेल को सुव्यवस्थित करने हेतु , मैदान की व्यवस्था के लिए चंदन, मनोज, वीरेंद्र व नरेंद्र आदि ग्राउंड मेन ने खेल का मैदान तैयार करने का महत्पूर्ण कार्य किया ।

यह भी पढ़ें 👉  बसंती मंदिर पूजा मैदान संजय नगर से अखंड हरी नाम संकीर्तन से पूर्व महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा……

 

मंगलवार को प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला लौंग व्यू पब्लिक स्कूल तथा सेंट जोसेफ के मध्य खेला जाएगा। क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के 75 वे फाइनल से पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर ,आर एस एस एस निशांत तथा बी एस एस वी के कलाकार द्वारा आकर्षक प्रस्तुति 4बजे से की जाएगी ।

Leave a Reply