उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

पुलिस ने लूट और डकैती की योजना बनाते आधा दर्जन के करीब अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते आधा दर्जन के आसपास चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। काशीपुर कोतवाली में सीओ काशीपुर वीर सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।
काशीपुर पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के पास स्थित आम के बाग में कुछ लोग संदिग्ध अवस्था मे बैठे हैं। सूचना मिलते ही कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और सभी को घेरकर धर दबोचा।

 

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने इनके पास एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार यह लोग लूट की बड़ी योजना को अंजाम देने की तैयारी करते हुए योजना बना रहे थे। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में है उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, रणजीत प्रसाद, गिरीश मठपाल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

वहीं सीओ काशीपुर वीर सिंह ने एक और चोरी के अन्य मामले का में देर रात्रि मुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के मुख्य मार्ग पर लगी फैंसी स्ट्रीट लाइट चुराकर ले जाते हुए वहां के सुरक्षा गार्डों द्वारा एक चोर को पकड़े जाने का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि आईआईएम के सुरक्षा गार्डों हंसादत्त और दर्शन सिंह बिष्ट के द्वारा एक चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त रेडी रिक्शा तथा चोरी की गई तीनों फैंसी स्ट्रीट लाइट बरामद कर ली है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

Leave a Reply