हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- नैनीताल जिले भर के सरकारी अस्पतालों में जांच की नई दरें लागू हो गई हैं। अधिकतर जांच का शुल्क कम होने के बाद रोगियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा पर्चा बनवाने और भर्ती शुल्क भी कम हो गए हैं। हालांकि अल्ट्रासाउंड जांच का शुल्क 570 से बढ़ाकर 680 रुपये कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सरकारी अस्पतालों में प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस ) के तहत शुल्क एवं यूजर चार्ज की नई दरें लागू की गई हैं।

 

ऑपरेशन की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अधिकतर जांचों का शुल्क कम हुआ है। कुछ जांचों के शुल्क में वृद्धि भी हुई है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीज को जांच का शुल्क कम होने थोड़ी राहत मिलेगी। जिला अस्पताल और उप जिला अस्पतालों में ओपीड़ी पर्ची का शुल्क 20 और भर्ती शुल्क 50 रुपये किया गया है। पीएचसी और सीएचसी में पर्ची शुल्क घटाकर 10 रुपये किया गया है। बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि चिकित्सालय में जांच की नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!