कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा रुद्रपुर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
रुद्रपुर-(एम सलीम खान)उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का यहां जिला मुख्यालय पहुंचने पर संगठन के कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। चंपावत उप चुनाव के प्रचार से लौटने के दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बीते रोज दोपहर को कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचे जहां कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से खैरमकदम किया। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए करन माहरा ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर धामी सरकार पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं ने सरकार की कलाई खोल दी है। चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं के चलते तीर्थ यात्रियों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सरकार की बद इतेजामी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यात्रा मार्गो पर महिलाओं के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने सरकार पर जन भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
माहरा ने चंपावत में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि चंपावत की जनता भाजपा की जनविरोधी सरकार को सबक सिखाएगी।इस दौरान उन्होंने जमकर धामी पर ज़ुबानी बाण छोड़े।
इस दौरान खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, संजीव आर्य, संदीप चीमा,भूपेश सोनी,सौरभ चिलाना, हरीश बाबरा, अनिल शर्मा, पुष्कर राज जैन,विजय सारस्वत, ममता रानी, दिनेश सिंह,ऊषा सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें