Breaking News

डी०एस०बी० परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय सरस्वती विद्यामंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गयी जनपद स्तरीय  प्रतियोगिताएं…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डी०एस०बी०परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के संस्कृत विभाग के विद्यार्थियों एवं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की दि०14 नवम्बर 2024 को हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्यामंदिर हल्द्वानी में आयोजित जनपद स्तरीय  प्रतियोगिताएं की गयी ।संस्कृतसमूहनृत्यप्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी -निकिता जोशी, भूमिका बिष्ट, विद्या, शालिनी भारद्वाज, आकांक्षा, ज्योति पाठक,  चित्रेश, करन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 

संस्कृतश्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली बीए प्रथम सत्रार्द्ध की छात्रा रक्षिता पाण्डे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ नगद धनराशि तथा प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया संस्कृत विभाग के डॉ० सुषमा जोशी और डॉ०प्रदीप कुमार के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों ने अकादमी की प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की। विभाग के समस्तप्राध्यापकों , शोधार्थियों ,विद्यार्थियों,जनपद स्तरीय शिक्षकों एवं उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सम्माननीय पदाधिकारियों द्वारा सहर्ष बधाई प्रेषित की गयी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!