उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

गदरपुर क्षेत्र में हुई हत्या का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा…..

ख़बर शेयर करें -

मामूली विवाद में दोस्तों द्वारा ही की गई थी युवक की हत्या।

02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रुद्रपुर- वादी मुकदमा श्री धर्मेन्द्र सिह पुत्र बचन सिह निवासी ग्राम कौशलपुर, थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर  द्वारा थाना गदरपुर मे दी गयी तहरीर जिसमे दिनांक 03.02.2024 को डी. जे का कार्य करने वाले वादी के भाई जसपाल उर्फ विशाल को उसके साथ कार्य करने वाले रोहित, मोहित द्वारा हत्या कर दी गयी है जिसके आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 34/2024 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

 

हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटना  के दृष्टिगत  अभियोग से संबन्धित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर के निर्देश पर थाना गदरपुर पुलिस तथा एस.ओ.जी. को मिलाकर 04 अलग अलग टीमे गठित की गयी उक्त टीमो को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध /पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर जनपद उधम सिह नगर  तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे  तथा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे  पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी, मोबाईल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकर कर  मुखबिर तैनात किये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

उक्त पुलिस टीम  दिनांक 07.02.2024 को मुखबिर की सूचना  पर एनडीआरएफ कैम्प के पास 02 संदिग्ध व्यक्तियो को पकड लिया पकडे गये दोनो व्यक्तियो से नाम-पता पूछते हुए इनकी तलाशी ली तो  एक ने अपना नाम अभियुक्त रोहित पुत्र धरम सिह निवासी लगडाभोज,थाना-गदरपुर जनपद-उधमसिहनगर  जिसकी  तलाशी से उसकी काले रंग के जैकेट से एक मोबाईल फोन POCO  कम्पनी का सिम न0- 9149331238  दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोहित पुत्र रामपाल सिह निवासी लगडाभोज,थाना-गदरपुर जनपद-उधमसिहनगर बताया इसकी तलाशी में इसकी जीन्स से एक मोबाईल फोन VIVO  सिम न0-  9149331238 है

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

व पहनी जैकेट से 250 रुपये  बरामद  हुए इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा माफी मांगते हुए बताया कि हमसे गलती हो गयी हमने विशाल की हत्या कर दी ।   विशाल मेरी साली सीता  पर गलत नियत रखता था तथा लम्बे समय से डीजे मे हिस्सेदारी के पैसे की मांग कर रहा था  जिस कारण हमारी आपस मे मनमुटाव चल रहा था  दिनांक 03.02.2024 की रात्री मे  बेरिया दौलत मे एक पार्टी मे डीजे का काम पूरा कर हम घर वापस आये तो विशाल  ने हिस्सेदारी के पैसे मांग करने लगा जिस कारण उससे तीखी बहस व हाथापाई हो गयी मैने उसके पैर मे डण्डे से कई वार किय जिसमे मोहित ने भी मैरा सहयोग किया तथा घटना को सडक दुर्घटना दिखाये जाने के लिये मोटर साईकिल मे ले जाकर दिनेशपुर अण्डर पास की सर्विस रोड पर उतारकर हाईव से नीचे लुडका दिया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

 

तथा फिर हम दोंनो लोग घर आये और मैंने उस डण्डे और विशाल के जूतों को मोहित की मदद से खेतों के पास स्थित झाड़ियों में फेंक दिया। अभियुक्तो की निशादेही पर मृतक विशाल के जूते तथा घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल एक डण्डा तथा घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकल को बरामद किया गया अभियुक्तो की इकबालिया जुर्म तथा उनके द्वारा बरामद किये गये आला कत्ल के आधार पर अभियुक्त गणो को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए दिनांक 07.01.2024 को  सांय के समय गिरफ्तार किया गया  अभियुक्तो के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय से समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Leave a Reply