Breaking News

बत्ती गुल’ के अंधेरे से गूंजा विरोध: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एकजुट हुआ समाज…. “खटीमा क्षेत्र में सड़कों को मानसून से पूर्व गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्रगति पर, 15 मई तक लक्ष्य पूर्ण करने का दावा” नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बर्खास्त फौजी को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। स्कूली छात्राओं की सुरक्षा हेतु पिंक यूनिट स्क्वायड ने छात्राओं से मिलकर सुरक्षा के प्रति बढाया उनका आत्मविश्वास। महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक बन रही बालिका निकेतन की बेटियां : रेखा आर्य “जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं”

आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई समीक्षा बैठक…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में निर्वाचन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित  कार्यों यथा मतदान केदो पर मूलभूत सुविधाओं (ए एम एफ), परिवहन रूट प्लान, वल्नरेबल व क्रिटिकल केन्द्र – स्थलों की वस्तुस्थिति के संबंध में सभी उप जिलाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को समय से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सड़क मार्ग के पूर्व में निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे उन 37 सड़कों की निरीक्षण आज्ञा प्राप्त हो चुकी है इसलिए निर्वाचन के दौरान आवागमन के लिए उक्त सड़क मार्गों को भी सम्मिलित करते हुए रूट प्लान निर्धारित करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी मतदान केदो पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के संबंध में एक बार पुनः निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

 

इस दौरान बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, अपर पुलिस अधीक्षक जया  बलूनी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश बिजलवान, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल शाह सहित संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट में उपस्थित थे तथा संबंधित उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े हुए थे।——- जिला सूचना अधिकारी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!