हल्द्वानी- हल्द्वानी से कौसानी जा रही केमू की बस में शुक्रवार को एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। इस पर बस चालक यात्री को भवाली सीएचसी लेकर पहुंचा जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे युवक के चचेरे भाइयों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया। जानकारी के अनुसार भीम कुमार (28) पुत्र स्व. प्रेम कुमार निवासी कौसानी (वर्तमान निवासी जम्मू) शुक्रवार सुबह हल्द्वानी से अपने घर कौसानी केमू की बस से जा रहा था।
सुबह आठ बजे गेठिया के पास पहुंचते ही उसने अपने भाई से फोन पर बात की और अचानक बस में बेहोश हो गया। जानकारी होने पर बस चालक उसे अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही युवक की मौत हो गई थी।
रामगढ़ चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवक की मौत की वजह हार्टअटैक लग रही है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक की मां, भाई और बहनें जम्मू में रहती हैं जो घटना के बाद कौसानी के लिए रवाना हो गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें